भक्ति गीतों के साथ सजा दरबार, महिलाओं ने किया गरबा
अजयगढ़(मोहम्मद मुस्तकीन)। अजयगढ़ मे चित्रकूट धाम के कलाकारों के द्वारा स्थानी रामलीला मे मैदान में नवरात्रि के पावन अवसर पर 9 दिन की रामलीला संचालित की गई है, जहां कलाकारों के द्वारा संचालित रामलीला के माध्यम से रामायण पर आधारित भगवान राम की लीला का मंचन किया जा रहा हैं जिसमे प्रतिदिन अलग अलग कथाओं का कलाकारों के द्वारा मंचन किया जाता है साथ ही डांडिया की प्रस्तुतियां भी महिलाओं द्वारा दी जा रही है।
अजयगढ़ में सजे भव्य राम दरबार में भक्ति में शराबोर और भक्ति गीतों के साथ स्थानीय महिलाओं ने पहली बार मनमोहक गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दी, स्थानीय रामलीला समिति के द्वारा हर वर्ष नवरात्रि के अवसर पर नवरात्रि से रावण दहन तक चित्रकूट धाम के कलाकारों के द्वारा रामलीला संचालित की जाती है, नगर के लोग संचालित रामलीला का आनंद लेते हैं।