नई दिल्ली। अगले 10 वर्षों के दौरान भारत के रक्षा क्षेत्र बाजार का आकार 138 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। रेटिंग एजेंसी नोमुरा ने अपनी 'इंडिया डिफेंस' रिपोर्ट में कहा है कि रक्षा उपकरणों, प्रौद्योगिकियों और सेवाओं की बढ़ती मांग से इस क्षेत्र के बाजार को बढ़ने में मदद मिलेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2029-30 तक रक्षा पर पूंजीगत व्यय बढ़कर इस क्षेत्र के कुल बजट का 37 प्रतिशत पर पहुंच सकता है, जिसके चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 29 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2023-24 से 2029-30 के दौरान इस क्षेत्र में 15.5 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है जिसमें पिछले अवधि के मुकाबले महत्वपूर्ण वृद्धि होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार अनुकूल नीतिगत सुधारों, स्वदेशी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन और तकनीकी विकास जैसे उपायों से रक्षा क्षेत्र का समर्थन कर रही है। 

डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनियों का पिछले 6 महीने का रिटर्न

डिफेंस कंपनी      शेयर प्राइस 6 महीने में रिटर्न
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड 3,877.00 रुपये 88.17%
डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड 2,812.00 रुपये 50.50%
सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स लिमिटेड 1,985.40 रुपये 58.00%
भारत डायनामिक्स लिमिटेड 1,868.00 रुपये 72.52%
हाई एनर्जी बैटरीज (इंडिया) लिमिटेड  784.95 रुपये 38.17%
तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन लिमिटेड 440.00 रुपये 76.25%

डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी

डिफेंस सेक्टर की कंपनियों के शेयर पिछले कुछ समय से काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से लगभग सभी कंपनियों ने पिछले 6 महीने में 50 फीसदी या इससे अधिक का रिटर्न दिया है। डिफेंस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने तो सबसे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसने पिछले 6 महीने में 88.17 फीसदी और 1 साल में 160.73 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।