छतरपुर। विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी की टीम से खेल रही छतरपुर की बेटी क्रांति ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ अपनी टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई, ब​ल्कि छतरपुर सहित समूचे बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश का मान भी क्रिकेट की दुनिया में बढ़ाया है। 
हम बात कर रहे हैं बीते रोज बैंगलोर के एम. चिन्ना स्टेडियम में हुए दिल्ली बनाम यूपी क्रिकेट मैच की, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। दूसरी पारी में जब दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो यूपी की टीम से गेंदबाजी की कमान संभाल रहीं क्रांति गौड़ ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए दिल्ली टीम का हौसला पस्त कर दिया। क्रांति ने अपने 4 ओवरों में मात्र 25 रन देकर दिल्ली की स्टार बल्लेबाज शैफाली वर्मा, कप्तान मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्स और जेस जोनासेन को पवेलियन भेजा। क्रांति की धारदार गेंदबाजी के चलते दिल्ली की टीम 19.3 ओवर में 144 रन ही बना सकी और इस तरह से यूपी की टीम को 33 रनों से विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण में पहली जीत मिली। खास बात यह भी थी कि 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान क्रांति ने एक भी वाईड बॉल नहीं फेकी और उनका इकॉनमी रेट 6.25 का रहा।

आज शाम साढ़े 7 बजे यूपी की टीम का मुकाबला पिछले सीजन की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने जा रहा है, जिसमें एक बार फिर क्रांति मैदान पर नजर जाएंगी। उनके फैंस को एक बार फिर उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।