दिल्ली: दिल्ली की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है. हालांकि प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है और AQI में गिरावट देखी जा रही है. इसी वजह से चार दिन पहले ही GRAP-3 के नियम हटा दिए गए थे, लेकिन ये कहना भी सही नहीं होगा कि अब हालात पूरी तरह से काबू में है. क्योंकि हवा अभी भी गंभीर श्रेणी में है और कई इलाके अभी भी रेड जोन में हैं. वहीं कई दिन बाद दिल्ली का ओवर ऑल AQI 300 से नीचे पहुंचा है.

वजीरपुर सबसे प्रदूषित इलाका बना

आज दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका वजीरपुर है, जहां का AQI 371 है. वहीं जहांगीरपुरी भी कुछ कम नहीं है, यहां पर भी 370 AQI है. इसके अलावा भी कई इलाके ऐसे हैं, जहां का AQI 300 के पार है. अलीपुर का AQI- 327, अशोक विहार का AQI-338, बवाना का AQI-347, कर्णी सिंह का AQI-303, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का AQI- 303, मंदिर मार्ग का AQI-301, मुंडका का AQI- 321, सीरीफोर्ट का AQI- 319, विवेक विहार का AQI-369, रोहिणी का AQI- 347, RK पुरम का AQI-307, पूसा का AQI- 315, पतपड़गंज का AQI- 327, नेहरू नगर का AQI- 355, नरेला का AQI-308, विवेक विहार का AQI-369 है.

300 से कम AQI

इसके अलावा कुछ इलाकों का AQI 200 से 300 के बीच भी है. इनमें चांदनी चौक का AQI-278, DTU का AQI-289, द्वारका सेक्टर 8 का AQI- 295, ITO का AQI-299, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का AQI-286, लोधी रोड़ का AQI-225, नजफगढ़ का AQI- 200, NSIT द्वारका का AQI-168, शादीपुर का AQI- 254, सोनिया विहार का AQI- 267 है.

दिल्ली में खिली धूप

बुधवार को दिल्ली में तेज धूप खिली, जिससे सर्दी से राहत मिली और लोगों को गर्मी का अहसास हुआ. हालांकि धूप के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चल रही थी. मौसम विभाग की ओर से आज भी दिल्ली में धूप खिलने की आशंका जताई है. इसके अलावा कल और शनिवार को घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद 11 और 12 जनवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना है. अगर बारिश होती है, तो प्रदूषण से और राहत मिलने की उम्मीद है.