गौवंश की तस्करी रोककर, अवैध पशु बाजार को बंद कराने बजरंग दल ने उठाया यह कदम...?
कटनी, सुमित पांडे। कटनी जिले की सीमा वर्ती क्षेत्रों में गौ तस्करी चरम सीमा पर है, जिले के अन्दर चल रहे अवैध गौ पशु बाजार, गौ तस्करी के केन्द्र बने हुए है। जिले में रीठी तहसील अन्तर्गत बड़ागाँव, बाकल व ढीमरखेड़ा तहसील के गनियारी ग्राम सहित ये तीनो बाजार गौ तस्करी केन्द्र बने हुए हैं। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के दलालों के द्वारा भारी मात्रा में गौवंश को कत्लखानों तक ले जाने का काम किया जाता है। गौवंश की तस्करी रोककर, अवैध पशु बाजार को बंद कराने बजरंग दल ने कटनी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में उल्लेख है कि कटनी नगर से लगे ग्राम चाका के पास लमतरा, जुगियाकॉप, बिलहरी, गयाकुण्ड के पास रोशन नगर ठाकुर भोजनालय के पास बाहरी लोगो के द्वारा लगातार कब्जा कर बड़ी संख्या में मकान बनाने एवं बाहरी अपराधियों को शरण देकर अनैतिक कार्य जोरों से चल रहे हैं। चूंकि यह पूरा विषय शहर की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए जमीन को पूर्ण रूप से खाली कराकर कार्यवाही कराई जाये। इसके साथ ही कटनी जिले की सम्पूर्ण गौचर-गौठान भूमि को भूमाफियों से मुक्त कराकर गौ-अभ्यारण्य एवं गौमाता के जीवन यापन हेतु नया प्रकल्प प्रयास अपेक्षित है। अहमद नगर में संचालित बूचड़खाने को तत्काल बन्द कराने की भी मांग की गई है।