दमोह। जिले में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम सीमा है, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि तस्वीरें खुद ही अपनी हकीकत को बयां कर रही है।
ताजा मामला बटियागढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खड़ेरी का है, जहां इंद्रा कॉलोनी के समीप आरईएस विभाग द्वारा करीब 6 महीने पूर्व 34 लाख रुपये लागत से नवीन तालाब का निर्माण कार्य करवाया गया था जो बारिश की पहली ही मार नहीं झेल पाया और बारिश के पानी के साथ बह गया।
इस घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीण रजनीश यादव  का आरोप है कि आरईएस विभाग ने पुराने तालाब को नवीन तालाब बताकर शासन की राशि को हड़प लिया। वहीं सरपंच, सचिव और उपयंत्री ने मजदूरों का हक छीनकर आपस में साथ गांठ करके जेसीबी से महज 2 दिनों में ही बालू मिट्टी डालकर तालाब बना दिया जो 6 महीने भी नहीं टिक सका, और फर्जी मजदूरों के जॉब कार्ड लगाकर करीब 25 लाख रुपये की राशि हड़प ली गई।