दिग्विजय-कमलनाथ जय-वीरू, कांग्रेस मतलब करप्शनगिरी
चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के सभी हथकंडे फेल होते नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस प्रवक्ता और मध्य प्रदेश से कांग्रेस पार्टी के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की जोड़ी को जय-वीरू की जोड़ी बताया। वरिष्ठ नेता की ऐसी टिप्पणी से राज्य में पार्टी की काफी किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर काफी मीम्स भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें जय-वीरू के गाने “ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे” की तर्ज पर ये करप्शनगिरी हम नहीं छोड़ेंगे आदि से कांग्रेस पर तंज कसा जा रहा है। वहीं राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ कह रहे हैं कि कांग्रेस के नेता अपने ही बयान से पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं, जिसका असर चुनाव परिणामों पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को जय-वीरू की जोड़ी कहकर चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है। सोशल मीडिया पर वरिष्ठ नेता के इस बयान को काफी ट्रोल किया जा रहा है। मीम्स में शोले के एक गाने का हवाला देते हुए दिग्विजय और कमलनाथ को ‘ये करप्शनगिरी हम नहीं छोड़ेंगे’ गाना गाते हुए दिखाया गया है। सूत्रों की मानें तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपनी बयानबाजी से खुद अपनी छवि खराब कर ली है, जनता को कांग्रेसी नेताओं की हकीकत पता है। इसलिए वह इस बार के चुनाव में किसी भी झांसे में आने के लिए तैयार नहीं हैं।