दिशा की बैठक से नदारद रहे विधायक
छतरपुर। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विभागीय बैठक शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में केन्द्र सरकार की आवास एवं जलजीवन मिशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कार्यों की जानकारी ली गई। चूंकि बैठक केन्द्रीय योजनाओं को लेकर थी इसलिए केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की साथ ही बैठक की सूचना जिले के सभी विधायकों को भी पत्र के माध्यम से दी गई थी लेकिन जिले का एक भी विधायक बैठक में नहीं पहुंचा। बैठक खत्म होने के कुछ देर पहले ही बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू बैठक में उपस्थित हुए।
बैठक खत्म के बाद जब मीडिया ने बिजावर विधायक से बैठक में देरी से उपस्थित होने एवं अन्य विधायकों के नदारद रहने का कारण जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि उक्त बैठक केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर आयोजित की गई थी। पत्र के माध्यम से सूचना मिली थी। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की इस बैठक में केन्द्र सरकार की आवास और जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि नवरात्र में देवी आराधना और निजी व्यवस्तताओं के चलते समय से बैठक में उपस्थित नहीं हो पाया। जैसे ही निजी कामों से फ्री हुआ तत्काल बैठक में उपस्थित हो गया। जब उनसे पूछा गया कि अन्य विधायक बैठक में उपस्थित क्यों नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि सबकी अपनी-अपनी समस्याएं हैं। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि सांसद से उनका कोई विरोध नहीं है वे जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं। मेरा काम अपनी विधानसभा का विकास करना है जो मैं करता रहूंगा। वहीं टीकमगढ़ सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। बैठक में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, जिपं सीईओ तपस्या परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्रिहोत्री सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।