टीकमगढ़। जिला पंचायत के सभागार में आज आईटीसी मिशन सुनहरा कल व एनसीएचएसई संस्था के द्वारा वाटरशेड विकास घटक, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 अंतर्गत जिला उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, आजीविका मिशन, पशुपालन विभाग एवं जिला पंचायत के अधिकारीगण मौजूद रहे।
    उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के दौरान उन्नत कृषि के माध्यम से वाटरशेड विकास परियोजनाओं अंतर्गत आने वाले ग्रामों में कृषकों की आय को बढाना एवं आजीविका गतिविधियों के माध्यम से समूह के सदस्यों को आजीविका सुदृणीकरण करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।