नौगांव। दीपावली भले ही अभी दो हफ्ते दूर हो, लेकिन बाजारों में इसकी रौनक और तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। त्योहार के मद्देनजर एसडीएम निशा माधवानी, तहसीलदार रंजन यादव, फूड इंस्पेक्टर वंदना जैन और नगर पालिका के अन्य अधिकारियों ने बस स्टैंड के खोवा विक्रेताओं की दुकानों पर छापा मारा और सैंपल भरवाए। 
शाम 4:30 बजे आशीष खोवा भंडार समेत चार दुकानों से सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया। त्योहारों के दौरान खाद्य सामग्रियों में मिलावट की आशंका को देखते हुए, प्रशासन ने यह कदम उठाया है। दीपावली के अवसर पर मिठाइयां बड़े पैमाने पर बनाई जाती हैं, जिनकी तैयारियां 15-20 दिन पहले से शुरू हो जाती हैं।
त्योहारों पर होती है सैंपलिंग
खाद्य विभाग हर साल रक्षाबंधन, दीपावली और होली के दौरान खाद्य सामग्रियों की सैंपलिंग करता है। हालांकि, अब तक जितने भी सैंपल लिए गए हैं, उनके परिणामों से जनता को अवगत नहीं कराया गया है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई की जाती है या यह केवल एक औपचारिकता है?
क्या होगी कार्रवाई
इस बार लिए गए सैंपल्स के नतीजे और आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें हैं। त्योहारों के दौरान मिलावट पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है, लेकिन अब देखना होगा कि इन सैंपल्स की जांच के बाद क्या कदम उठाए जाते हैं।