बड़ामलहरा। रात के अंधेरे में अबैध रेत उत्खनन कर ले जा रहे ट्रक को वन विभाग ने जप्त कर लिया जबकि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। विभाग ने वन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है। 
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर वन मण्डलाधिकारी सर्वेश सोनवानी के निर्देशन में वन परिक्षेत्राधिकारी ने अबैध रेत से भरा हाइवा ट्रक क्रमांक यूपी 93 बीटी 4513 को पकड़ा है। बताया जाता है कि, परिक्षेत्र की वन सीमा से अबैध उत्खनन कर रेत का परिवहन किया जा रहा था। सूचना मिलते ही वह अमला ने सोरखी-घुवारा मार्ग पर हाइवा को पकड़ लिया। बताते हैं कि, अबैध रेत से भरे ट्रक को जब बड़ामलहरा लाया जा रहा था तभी माफियाओं ने शासकीय कार्य में बाधक बनाकर हस्तक्षेप किया हाइवा के आगे बोलेरो क्रमांक यूपी 95 एच 9135 को लगा दिया एवं हाइवा को छुड़ाने का प्रयास किया। परंतु वन अमले द्वारा हाइवा को जाने नहीं दिया गया एवं माफिया मौके से बोलेरो लेकर भाग गए। बताते हैं कि घुवारा क्षेत्र में रोजाना राजस्व व वन सीमा से रोजाना अबैध उत्खनन कर सागर जिले में रेत का अबैध परिवहन किया जा रहा है। विभाग ने वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए राजसात हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिवेदन भेज दिया है।  विभाग द्वारा वोलेरों की तलाश की जा रही है। कार्यवाही में कार्यवाह आलोक पचोरी,  वनपाल इसरार अहमद,  वनरक्षक रीतेश दीक्षित, लक्ष्मी प्रजापति, अनुपम विश्वकर्मा,  ब्रजेश सोनी एवं सुरक्षा कर्मी शामिल रहे।