भिण्ड(अक्षय जोशी)। अल सुबह कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण करने अचानक लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा पहुंच गए। यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कोचिंग संचालकों से बातचीत की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कोचिंग सेंटर के बाहर रोड पर अनावश्यक रूप से वाहन नही खड़ा करने,रोड जाम कस्बे में जगह जगह घूमते मिले छात्रों को अनावश्यक नहीं घूमने की समझाइश दी।  कोचिंग संचालकों को छात्रों के वाहन व्यवस्थित रूप से खड़ा कराने, कोचिंग पर छात्र आते समय व कोचिंग खत्म होने के पश्चात छात्रों को रोड से व्यवस्थित निकालना तथा सीसीटीवी कैमरे रोड पर लगवाने की समझाइश दी। 
श्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं को डायल 100 सेवा एंबुलेंस महिला हेल्पलाइन नंबर की सेवाओं के बारे में बताया। कोचिंग सेंटरों पर स्वयं का नंबर नोट करा छात्र छात्राओं को किसी भी तरह की परेशानी आने पर तुरत मदद करने का दिया आश्वासन।