निरक्षर को साक्षर करना पुण्य का कार्य
पलेरा। विकाशखण्ड पलेरा में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र पस्तोर के निर्देशानुसार वीआरसी भानुप्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया। विकाशखण्ड समन्वयक पुष्पेन्द्र कुमार पाठक ने कार्यशाला में सभी प्राथमिक एवम माध्यमिक संस्थाओं के संस्था प्रमुखों से साक्षरता के महत्व पर चर्चा करते बताया कि निरक्षरों को सामाजिक चेतना केन्द्रों तथा अध्ययन केंद्रों में अक्षरसाथियों के सहयोग से कक्षाओं का संचालन कर बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान प्रदान करते हुए वर्ष में आयोजित होने वालीं दोनों परीक्षाओं में से किसी एक परीक्षा में शामिल कर साक्षर करना है।असाक्षरों को साक्षर करना सवसे बड़ा पुण्य का कार्य है।इस पुण्य के कार्य में सभी आगे आकर भाग लें जिससे असाक्षरता के अंधकार को समाज से दूर किया जा सके।तथा हम सभी अपने ग्राम,नगर,जिला एवम राज्य को पूर्ण साक्षर करने हेतु एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे।उक्त कार्यशाला में समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्याकों के साथ जनशिक्षाकेन्द्रों से समन्ववयकों में रहीश खान,देवेन्द्र तिवारी, धर्मजीत अहिरवार, जयराम रैकवार ,कृष्ण कुमार त्रिपाठी, संजीव खरे,करन सौंर,कौशल श्रीधर, सत्यनारायण रिछारिया, एवम संजीव साहू ने भाग लिया।