दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रेड लाइन पर 8-कोच की मेट्रो का पहला सेट पेश किया है। रिठाला से शहीद स्थल नया बस अड्डा के बीच पर यात्रियों की सुविधा के लिए छह कोच वाली 39 ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई है। इससे रेड लाइन पर मेट्रो के हर फेरे में मौजूदा संख्या से करीब 500 अतिरिक्त यात्री सफर कर सकेंगे।रेड लाइन की इन 39 ट्रेनों में जोड़े जाने वाले सभी 78 अतिरिक्त कोच मेसर्स भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड से खरीदे गए हैं। रेड लाइन 4 मौजूदा इंटरचेंज स्टेशन वेलकम, कश्मीरी गेट, इंद्रलोक और नेताजी सुभाष प्लेस सहित रेड लाइन के स्टेशनों से रोजाना 4.7 लाख यात्री सफर करते हैं।यह डीएमआरसी नेटवर्क का सबसे पुराना और सबसे महत्वपूर्ण गलियारों में से एक है। पुल बंगश और पीतमपुरा भी इंटरचेंज की सुविधा मेट्रो फेस 4 में रेड लाइन के पुलबंगश और पीतमपुरा में भी इंटरचेंज स्टेशन बन जाएंगे।