छतरपुर। जिला प्रशासन छतरपुर और महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के हॉस्टल परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया ।  रोजगार मेला जिला कलेक्टर छतरपुर के निर्देशन में कुलगुरू प्रो. शुभा तिवारी और कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल,जिला रोजगार अधिकारी एसके जैन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। मेला आयोजित करने में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के रोजगार सृजन केंद्र के प्रभारी प्रो. जय प्रकाश शाक्य और स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन के प्रभारी नन्दकिशोर पटेल का विशेष सहयोग रहा। जिला रोजगार अधिकारी एस के जैन के अनुसार इस रोजगार मेले के लिए 427 युवक युवतियों ने ऑनलाइन तथा 116 ऑफलाइन पंजीयन  किया इस प्राकर कुल 543 युवक युवतियों  ने पंजीयन कराया है। रोजगार मेले मेले में ए एस आर मैनपावर सर्विस गुडग़ांव के द्वारा  16, सनसूर छतरपुर के द्वारा 33, एसआईएस अनूपपुर के द्वारा 26, एक्सिस बैंक गुडग़ांव के द्वारा 08 ,चेकमेट सर्विस प्रा लि बड़ोदरा के द्वारा 03 , एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस छतरपुर के द्वारा 05, शिवशक्ति जबलपुर के द्वारा 41 , पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि. सागर के द्वारा 10, एल आई सी छतरपुर के द्वारा 06, टाटा मोटर कुविस अहमदाबाद के द्वारा 14 और आईसेक्ट छतरपुर के  द्वारा  16  कुल 178 बेरोजगार युवक युवतियों का प्राराभिक चयन किया गया। रोजगार मेला के समापन पर जिला रोजगार अधिकारी एस के जैन ने  जिला प्रशासन छतरपुर,सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों, विश्वविद्यालय प्रशासन एवम् मेला आयोजित करने में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया है।