आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर कार्रवाई, 13 मामले दर्ज
खरगोन। आबकारी आयुक्त म.प्र. द्वारा जारी निर्देशों के चलते खरगोन जिले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी के निर्देश पर अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष, सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को वृत्त महेश्वर में अवैध मदिरा विक्रय तथा विनिर्माण के संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी। वृत्त के ग्राम भकलाय, केरियाखेड़ी, करोंदिया, घट्याबैडी, कवाना, बंडेरा व भामपुरा में कार्रवाई के दौरान कुल 115 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 46 क्वार्टर देशी मदिरा तथा 1850 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर वृत्त प्रभारी देवराज नगीना आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र.आबकारी अधिनियम अंतर्गत कुल 10 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में मदिरा परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की एक मोटरसायकल भी जब्त की गयी है। जब्त अवैध मदिरा, वाहन तथा सामग्री का अनुमानित मूल्य रु. 2,56,000/- बताया जा रहा है। वही वृत्त कसरावद के ग्राम खामखेड़ा व रणगांव में अवैध मदिरा विक्रेताओं पर वृत्त प्रभारी, ओमप्रकाश मालवीय, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा दबिश देकर 29 क्वार्टर देशी मदिरा बरामदगी पर 03 प्रकरण दर्ज किये। जब्त अवैध सामग्री का अनुमानित मूल्य 2030/-रु. है। उक्त कार्रवाई में वृत्त के आबकारी मुख्य आरक्षक व आरक्षक उपस्थित रहे। वही आबकारी अधिकारीयो द्वारा बताया गया की जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।