नई दिल्ली। भारत में किआ मोटर्स इंडिया ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार  ईवी6 का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है।  नए मॉडल में कई बड़े अपडेट किए गए हैं, जिसमें नया डिज़ाइन, एडवांस फीचर्स और ज्यादा पावरफुल बैटरी शामिल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 65.9 लाख रुपये रखी गई है।
कंपनी ने 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट को बंद कर दिया है और अब सिर्फ ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट ही उपलब्ध होगा। ईवी6 फेसलिफ्ट का लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टी और अग्रेसिव बना दिया गया है। इसमें नए एलईडी हेडलाइट्स, कनेक्टेड डीआरएल और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। 19-इंच के नए अलॉय व्हील्स और पांच नए कलर ऑप्शंस – स्नो व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, वुल्फ ग्रे, रनवे रेड और यॉट ब्लू मैट – के साथ यह कार पहले से ज्यादा आकर्षक दिखती है। कार के इंटीरियर में भी कई अपग्रेड किए गए हैं। इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर दो 12.3-इंच स्क्रीन और डिजिटल की 2.0 शामिल हैं।
इलेक्ट्रिक मोटर का आउटपुट 320बीएचपी और 605एनएम का पीक टॉर्क है। यह कार मात्र 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। किआ ईवी6 फेसलिफ्ट अपनी लंबी रेंज और दमदार परफॉर्मेंस के साथ भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक नया स्टैंडर्ड सेट कर रही है। किआ ने ईवी6 फेसलिफ्ट में 27 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएस) फीचर्स जोड़े हैं, जिनमें पांच नए ऑटोमेटेड फंक्शंस शामिल हैं। इसका सबसे बड़ा अपडेट बैटरी पैक में हुआ है। अब इसमें 88केडब्ल्यूएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो अराई-अप्रूव्ड 663 किमी की रेंज देती है।