किसानों को समुचित मिलें सिंचाई के साधन, स्टेडियम-स्टैंड का हो निर्माण

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सीएम से रखी बड़ामलहरा के विकास की मांग
छतरपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या हरिओम अग्रिहोत्री के प्रतिनिधि शशिकांत अग्रिहोत्री ने राजधानी भोपाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर बड़ामलहरा अंचल के समग्र विकास की तमाम मांगें रखी हैं। सीएम श्री यादव ने उन्हें समुचित विकास का भरोसा दिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्रिहोत्री ने प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव को मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र बड़ामलहरा के ग्राम सेंधपा में वर्ष 1972 में नहर का निर्माण किया गया था जिससे लगभग 14 गांवों के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलती रही लेकिन वर्तमान में नहर जीर्णशीर्ण हो चुकी है जिससे किसानों को सुविधा नहीं मिल रही है। बड़ामलहरा में विधानसभा चुनाव के पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय विद्यालय की घोषणा की थी, उसकी जमीन भी चिंहित की गई लेकिन निर्माण आदि की प्रक्रिया लटकी हुई है। ग्राम बंधा में वर्ष 2007 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित है लेकिन उसका स्वयं का भवन नही है। भगवां में बस स्टैंड व स्टेडियम, लिधौरा में बड़े स्टेडियम की घोषणाओं को पूरा करने की मांग उठाई गई। श्री अग्रिहोत्री ने मुख्यमंत्री श्री यादव को बताया कि ग्राम डिकौली से बंधा तक लगभग 8-10 पंचायतें आती हैं जिनमें सिंचाई के साधन नहीं है। बड़ामलहरा अंचल के इन गांवों को न तो काठन परियोजना से लाभ मिलता है न ही केन-बेतवा लिंक परियोजना से लाभ मिलने के लिए व्यवस्था की गई है, इन पंचायतों में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिंचाई परियोजना की घोषणा की जाए।