सीमा सुरक्षा बल 'बीएसएफ' में महिला जवानों के लिए जारी हुआ एक आदेश चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यह आदेश फ्रंटियर मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, पलौडा कैंप, जम्मू के उप महानिरीक्षक/पीएसओ कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। उप महानिरीक्षक/पीएसओ कार्यालय द्वारा छह मई को जारी परिपत्र में कहा गया है कि बल की कुछ कार्मिक, ड्यूटी के दौरान ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रही हैं। देखने में आया है कि महिला कर्मी, ड्यूटी के दौरान मेकअप करती हैं। कानों में लंबी-लंबी बालियां पहन रही हैं। अपने बालों को ठीक तरह से बांध नहीं रहीं। बहुत ज्यादा मेकअप कर रही हैं। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाली महिला कार्मिकों पर बल के नियम/अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। 

अनुशासन वाली फोर्स में ये सब ठीक नहीं

सीमा सुरक्षा बल में पुरुष और महिला, सभी के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। ऐसे में किसी भी तरह का अतिरिक्त श्रृंगार उचित नहीं है। इसे ड्रेस कोड के अनुसार नहीं माना जाएगा। महिला कार्मिक बल के ड्रेस कोड का पालन करें। अगर वे ऐसा नहीं करती हैं, तो उनके खिलाफ सीमा सुरक्षा बल के नियम व अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।