झोपड़े में लगी आग, जानवरों सहित सामान जला
हरपालपुर। नगर के कपास मिल के पास रहने वाले एक व्यक्ति के झोपड़े में आग लगने से उसके घर में रखा भूसा सहित अन्य सामान जल गया साथ ही झोपड़े में बंधी भैसें और बकरियां भी आग की चपेट में आई हैं।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 1 कपास मिल दुर्गा कॉलोनी के रहने वाले संतोष कुशवाहा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से उसकी जानवरों की झोपड़ी में आग लग गई। आग लगने से उसका लगभग एक से डेढ़ लाख रूपए का नुकसान हुआ है। झोपड़ी में रखा सारा भूसा जलकर राख हो गया। वहीं झोपड़े में बंधी भैसें और बकरियां भी आग की चपेट में आयी हैं। संतोष ने बताया कि आग की खबर जैसे ही उसे लगी मोहल्लेवालों की मदद से आग बुझायी गई लेकिन जब तक आग बुझती तब तक झोपड़े में रखा सारा सामान एवं मवेशी आग की चपेट में आ गए। संतोष ने बताया कि वह दूध बेंचकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता है और अब उसके सामने भरण-पोषण की दिक्कत खड़ी हो गई है। उसने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।