सतना(अंबिका केशरी)। ओलंपिक खेल जूडो की जिला स्तरीय प्रतियोगिता सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। सतना जिला जूडो संघ के तत्वाधान में जिले मे पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में 84 चयनित खिलाडिय़ों ने भाग लिया। सतना जिला जूडो संघ के सचिव एवं मध्य प्रदेश जूडो संघ के एग्जीक्यूटिव बॉडी मेंबर सेंसाई अंबुज सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों और निर्णायको की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए मध्य प्रदेश जूडो संघ के सचिव नरेश टटवारे के निर्देशन में मास्टर ट्रेनर के रूप में वरिष्ठ जूडो प्रशिक्षक एवं नेशनल रेफरी सेंसाई आबिद खान उपस्थित रहे। सेंसाई खान द्वारा जूडो की बेसिक ट्रेनिंग वार्म अप, रोल, फॉल आदि से शुरू करते हुए, एडवांस्ड थ्रो, ग्राउंड टेक्निक, लॉक और चोक आदि का जमकर अभ्यास कराया। ट्रेनिंग के उपरांत आयोजित प्रतियोगिता में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। जिसमें 4 वर्ष की नन्ही उम्र से लेकर सीनियर वर्ग तक के महिला पुरुष खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिला जूडो संघ के खिलाड़ी विगत कई वर्षों से फेडरेशन, स्कूल शिक्षा विभाग, खेलो एमपी यूथ गेम्स एवं उच्च शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट सफलताएं अर्जित कर रहे हैं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, खेलो इंडिया आदि के लिए चयनित खिलाड़ी जिले और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता को विधिवत रूप से संपन्न कराने में रामायण सिंह परिहार, राजनीत दिनकर, आदित्य प्रताप सिंह आदि का योगदान रहा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर अध्यक्ष सुभाष शर्मा, संरक्षक योगेश ताम्रकार, उपाध्यक्ष भरत गुप्ता, पदम रंजन मिश्रा, मनीष मिश्रा, प्रांजल सिंह, आरपीएस एकेडमी की डायरेक्टर अन्नू रामायण प्रताप सिंह आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त की है।