सतना। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रीवा रोड के डिग्री कॉलेज मुख्य गेट के सामने बनाया गया फुट ओवर ब्रिज 8 माह भी नहीं चल पाया और उसके एस्केलेटर बंद हो गए है। इस फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण जनवरी 2024 में बहुत ही धूम-धाम के साथ किया गया था। लेकिन अब इसी ओवर ब्रिज का मेंटीनेंस नहीं किए जाने से खराब हो गया है। एस्केलेटर बंद होने से अब यात्री पैदल आते-जाते है। जानकारी के मुताबिक शहर के दो स्थानों में 8 करोड की लागत से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रस्तावित किया गया। इस निर्माण में काम मोहनलाल कंस्ट्रक्शन नरसिंहपुर को 30 नवंबर 2021 को दिया गया जिसे एक वर्ष में पूरा करना था लेकिन यह फुट ओवर ब्रिज सिर्फ एक ही स्थान गहरानाला डिग्री कॉलेज के सामने बनाया गया जिसे 2 वर्ष से अधिक समय लग गया। रीवा रोड के डिग्री कॉलेज गेट के सामने बनाया गया फुट ओवर ब्रिज 22 मीटर लंबा और साढे 4 मीअर चौडा है। ब्रिज के दोनों तरफ एस्केलेटर लगे हुए हैं। जिसमें यात्री खडे-खडे उपर और नीचे दआ सकेंगे। मगर अब यह एक्केलेटर खराब हो गए है। यात्रियों को पैदल आना-जाना पडता है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 8 करोड की लागत से शहर के अंदर दो फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना था। इनमें से एक की लोकेशन रीवा रोड के डिग्री कॉलेज के सामने और दूसरी लोकेशन भरहुत नगर मोड या फिर राजेंद्र नगर की ओर से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग में प्रस्तावित किया गया था। लेकिन इन दोनों स्थानों में विरोध होने के कारण फिर इसे निरस्त कर दिया गया। एक तरह से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण सिर्फ रीवा रोड स्थित डिग्री कॉलेज के सामने किया गया।