नौगांव(कमल यादव)। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय बापू महाविद्यालय, नौगांव में 5 अक्टूबर 2024 को मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के अनुसार जिला स्तरीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जनभागीदारी अध्यक्ष श्री हरगोविंद गुप्ता और प्रभारी प्राचार्य प्रो. कैलाश कुमार रजक की उपस्थिति में सरस्वती पूजन और स्वागत समारोह के साथ हुआ।
7 टीमों ने दिखाया दमखम
प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया। पहले मैच में यूटीडी छतरपुर ने शासकीय महाविद्यालय बक्सवाहा को हराया। दूसरे मैच में नौगांव की टीम ने राजनगर पर जीत हासिल की। तीसरे मुकाबले में लवकुशनगर ने बड़ामलहरा को मात दी।
रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले
पहला सेमीफाइनल यूटीडी छतरपुर और नौगांव के बीच हुआ, जिसमें छतरपुर ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में हरपालपुर ने लवकुशनगर को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया।
हरपालपुर बना चैंपियन
फाइनल मुकाबला यूटीडी छतरपुर और हरपालपुर के बीच खेला गया, जिसमें हरपालपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम की।
आयोजन में प्रमुख योगदान
इस प्रतियोगिता के निर्णायक थे देवेन्द्र राठौर, नीरज पटेल और उमेश यादव। स्कोरर और कमेंटेटर की भूमिका में धीरज चौबे ने अपनी जिम्मेदारी निभाई, जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन मीनाक्षी सिंह ने किया। अंत में क्रीड़ाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार यादव ने आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में सभी टीम मैनेजर और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।