छतरपुर। होटल ला कैपिटोल के भव्य सभागार में वित्तीय क्षेत्र में कार्यरत शहर की प्रमुख संस्था बुंदेलखंड विकास निधि लिमिटेड की सातवीं वार्षिक सामान्य सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था के अध्यक्ष अनंत राम चौबे ने कहा कि पिछले सात वर्षों में संस्था ने अपने सदस्यों के विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज यहां तक की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न की है। अब संस्था साख सहकारी समिति के माध्यम से पूरे जिले में अपनी शाखाओं का विस्तार कर न केवल अति सामान्य लोगों तक आसान वित्तीय सेवाएं पहुंचायेगी बल्कि रोजगार का भी सृजन करेगी।
संस्था का वर्ष 2023-24 का वार्षिक वित्तीय विवरण संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास चतुर्वेदी ने प्रस्तुत किया। संस्था ने वर्ष 2023-24 में कुल 124 सदस्य जोड़े,तथा कुल 10,85,90,622 रू के नये डिपोजिट प्राप्त किये वहीं कुल 10,76,99403 का कुल भुगतान भी किया। संस्था ने कुल 1,81,09,100 रू का ऋण वितरित किया वहीं कुल 2,34,35,429रू की ऋण वसूली भी की। संस्था ने इस वित्तीय वर्ष में कुल 169 ऋण प्रकरण को पूरा किया। संस्था की कुल जमा पूंजी इस वर्ष बढ़कर 4,69,96,348 हो गई जो पिछले वित्तीय वर्ष में 4,61,10,616 थी। वहीं कुल ऋण बढ़कर 3,02,43,582 रू हो गये जो पिछले वित्तीय वर्ष में 2,97,92,151 थे। संस्था ने इस वर्ष 8,96000का लाभांश भी अर्जित किया ।
कार्यक्रम को शहर के युवा पत्रकार अंकुर यादव ने संबोधित करते हुये, डायरी सिस्टम से बढ़ते हुये ऋण के मकडज़ाल से छोटे दुकानदारों, व्यापारियों को बचाने के लिये बुंदेलखंड विकास निधि को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया और संस्था अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य 100 करोड़ के स्तर को प्राप्त करने के लिये और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पर बल दिया। संस्था की निदेशिका श्रीमति सुधा चौबे ने भी इसी तरह के कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम को शहर के प्रसिद्ध शिक्षक असरार अहमद खान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छतरपुर विभाग के वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु दत्त चतुर्वेदी और संस्था के निदेशक हरिशंकर द्विवेदी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अधिकारी सुनील शर्मा ने किया। कार्यक्रम का समापन सहभोज से हुआ। इस अवसर पर संस्था की खजुराहो टीम के सदस्य विजय रजक, सोनू श्रीवास, सुशील शर्मा, रविन्द्र पाठक आदि के साथ खजुराहो के प्रमुख व्यापारी भारत जैन, राकेश राजौरिया और प्रमुख पत्रकार तुलसीदास सोनी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।