न्यायालय परिसर की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर रही थी युवती, लोगों ने बचाया
ग्वालियर। शहर के ओहदपुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के नवीन भवन की पांचवी मंजिल से एक युवती ने कूद कर जान देने की कोशिश की। लेकिन समय रहते उसे वहां मौजूद लोगों ने पीछे खींचकर बचा लिया। घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवती कूदने की कोशिश करती दिखाई दे रही है और एक युवक उसे पीछे खींचता दिखाई दिया।
विश्वविद्यालय के थाना प्रभारी उपेंद्र छारी के मुताबिक युवती का वीडियो वायरल हुआ है ये वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से उन तक पहुंचा है । उन्होंने कहा है कि इस मामले में फिलहाल युवती या उसके ससुरालियों में से किसी ने कोई संपर्क पुलिस से नहीं किया है। इसलिए फिलहाल कोई पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है यदि इस बारे में कोई शिकायत आती है तो पुलिस वैधानिक कार्रवाई करेगी। लेकिन युवती के सुरक्षित होने से फिलहाल पुलिस ने मामले का संज्ञान नहीं लिया है। पता चला है कि युवती का अपने पति से पारिवारिक विवाद चल रहा है। युवती ने कुछ दिन पहले महिला थाने में अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसी को लेकर जिला न्यायालय में पति-पत्नी का मामला विचाराधीन है। पता चला है कि बुधवार दोपहर को युवती कोर्ट में पहुंची थी वहीं उसका पति एवं ससुराल के अन्य लोग भी पहुंचे थे। युवती अपने पति द्वारा लगाए गए चरित्रहीनता के लांछन से बेहद परेशान हो गई थी। उसने चिल्लाते हुए जान देने की कोशिश की और वह जिला न्यायालय नवीन भवन की पांचवी मंजिल की गैलरी पर जा पहुंची और उसने मुंडेर पर बैठकर कूदने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान उसे वहां मौजूद लोगों ने पीछे खींच लिया। युवती उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र में रहने वाली बताई गई है।