कटनी। किसान पहले ही बड़ी मुश्किल से खेती करते हैं। ऐसे में जंगली सुअरों के आतंक ने परेशानी में डाल दिया है। सरसवही क्षेत्र में खेतों में खड़ी धान की फसल को जंगली सूअरों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जंगली सूअरो के झुंड देर रात खेतों में पहुंचकर फसल बर्बाद कर रहे हैं। यहां तक कि किसानों ने तार फेंसिंग कर रखी है। कुछ किसान रात में भी फसल की रखवाली करने में विवश हैं। सूअरों को भगाने के लिए रात में किसान पटाखे भी फोड़ रहे हैं। किसानों द्वारा कई बार वन विभाग को भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक विभागीय अमले ने इस पर ध्यान नहीं दिया। किसान राजेश चौधरी ने बताया कि करीब 2 से 3 वर्ष से जंगली सूअर एवं सांभर के कारण सारी फसल नष्ट होती जा रही है। इसकी शिकायत वन विभाग को कई बार की गई लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला जिससे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में हम सभी किसान खेती नहीं कर पाएंगे।