ग्वालियर। ग्वालियर टेलीग्राम पर जॉब का टास्क देकर लाखों की ठगी करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने पिछले दिनों ही बलविंदर सिंह नामक युवक को ऑनलाइन जॉब उपलब्ध कराने के नाम पर 10 लाख रुपए से ठगा था ।पकड़ी गई गैंग में फेडरल बैंक का डिप्टी मैनेजर ऋतिक सनोटिया  भी शामिल है। ठगी गई रकम में से आठ लाख रुपए ग्वालियर के ही एक युवक सोहेल खान के खाते में ट्रांसफर हुए थे। इस मामले में कुछ युवक फिलहाल फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इस गैंग ने देश भर के कई लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से आठ एटीएम कार्ड दो बैंक की पासबुक दो चेक बुक तीन सिम कार्ड और नौ मोबाइल फोन सहित कार भी बरामद की गई है। पिछले दिनों सिटी सेंटर के रहने वाले बलविंदर सिंह गिल को टेलीग्राम पर ऑनलाइन जॉब का टास्क देकर बदमाश होने उनसे 9लाख45 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की थी। जांच के दौरान पता चला कि ठगी गई रकम में से 8 लाख रुपए ग्वालियर के मेवाती मोहल्ले में रहने वाले सोहेल खान के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। इसके बाद सोहेल खान को पुलिस ने पकड़ लिया। सोहेल की गिरफ्तारी के बाद प्रयल अस्थाना इमरान खान आकाश कोहली वीर सिंह कौरव फेडरल बैंक का डिप्टी मैनेजर ऋतिक सनोटिया को गिरफ्तार किया गया। फेडरल बैंक के डिप्टी मैनेजर ने बताया कि उसे हर खाता खुलवाने के एवज में दस हजार रुपए मिलते थे। आरोपी इमरान और आकाश ऐसे लोगों को ढूंढते थे जो नौकरी के लिए प्रयास कर रहे होते थे या जिन्हें पैसे की जरूरत होती थी। ऐसे लोगों को वो पैसे देकर इमरान और आकाश प्रयल अस्थाना के पास भेजते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कुछ आरोपी फरार हैं उनकी भी तलाश की जा रही है।