शासकीय हाईस्कूल रामपुर ढिला में नवरात्र पर हुआ कन्याभोज
छतरपुर। प्राचार्य लखनलाल असाटी द्वारा बुधवार को शासकीय हाईस्कूल रामपुर ढिला में समस्त विद्यार्थियों का भोज कराया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से नवरात्र पर्व पर कन्याओं के पूजन एवं उनके भोजन को लेकर आयोजित था। विद्यालय परिसर में ही स्थित काली माता मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मीटिंग हॉल में सभी कन्याओं को ससम्मान भोजन कराया गया। भोजन उपरांत प्राचार्य एवं उनकी पत्नि श्रीमती आशा असाटी ने कन्याओं के पैर छूकर उन्हें उपहार भेंट किए। वरिष्ठ शिक्षक राजीव रमन पटैरिया ने भी छात्राओं के पैर छूकर उन्हें दक्षिणा भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्रीपाल अहिरवार, कृष्ण कुमार तिवारी, शरद कुमार नामदेव, सुरेश अहिरवार, ललित तिवारी, आनंद यादव भी उपस्थित थे। विद्यालय के शिक्षकों ने भोजन उपरांत पत्तलों को उठाया।
इस आयोजन से अभीभूत छात्राओं ने शिक्षकों की मंगलकामना करते हुए कहा कि उन्हें विद्यालय में आकर घर जैसा ही लगता है और शिक्षकों में वह अपने मां-बाप की छवि देखते हैं। उल्लेखनीय है कि छात्राओं को भोजन परोसने में छात्रों तथा छात्रों को भोजन परोसन में छात्राओं ने सगे भाई-बहिन जैसा व्यवहार किया। विद्यालय में इस बात का सतत् प्रयास किया जाता है कि पूरा विद्यालय परिवार एक-दूसरे के प्रति अपना निजी संबंध देख सके जिससे कि वह एक-दूसरे के प्रति जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन कर पाएं। विद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।