महाराजपुर। नगरपालिका क्षेत्र के आधा दर्जन वार्डों में लगभग 6 माह पूर्व से नलजल योजना के ठेकेदार द्वारा नगर की गलियों में डाले गए करोड़ों रुपए की राशि से निर्मित सीसी रोड खोद डाले और आज की स्थिति में नगर के सीसी रोडो में जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। नगर के संपूर्ण रोड गड्डो में तब्दील हो चुके है रोडो पर निकलने वाले राहगीर प्रतिदिन हादसे का शिकार हो रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे बस्ती से डाकखाना बाला रास्ता जो बस स्टैंड आने-जाने में सरल और सुलभ हुआ करता था यह रास्ता दो रास्तो को एक साथ मिलाता हैं एक बस स्टैंड के सामने से और दूसरा सरकारी अस्पताल के सामने से गुजरकर आगे चलकर यह दोनों रास्ते आपस में मिल जाते हैं। इन्हीं रास्तों में नगरवासी गड्डो में रास्ता ढूंढके निकल रहे हैं महाराजपुर नगरपालिका क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक वार्डों में यह समस्या उत्पन्न हो रही है और ए सब जानते हुए जिम्मेदार अधिकारी अंजान बन रहे हैं हालांकि इसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
नलजल योजना के ठेकेदारो ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सीसी रोड खोदकर काम बंद कर दिया
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लाखों करोड़ों रुपए की लागत से जो सीसी रोड बनाए गए थे उन्हें नलजल योजना के ठेकेदारो ने खोद डाला हैं और अब काम करना बंद कर दिया है रोडो में गड्डे इतने अधिक है कि लोगो को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिम्मेदार अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं और लापरवाह ठेकेदारो पर कार्यवाही करने को लेकर बचते नजर आ रहे हैं महाराजपुर नगर के साथ ग्राम मझगवां,बेदार एवं कनेरा इत्यादि ग्रामो के ग्रामीण जनों ने ठेकेदारो के खिलाफ रोष व्यक्त किया है और शासन के बरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि नलजल योजना के कामो को शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि नगर एव ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को निकलने में आसानी हो सके।