प्राचीन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा
टीकमगढ़। जिले के मोहनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत गोर के प्राचीन मंदिर में हुई चोरी का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया है। चोरी के आरोप में पुलिस ने चोर दंपती को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दतिया के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चोरी हुई मूर्तियां बरामद कर ली हैं।
मोहनगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह घोसी ने बताया कि 22 सितंबर को गोर के बिहारी जू मंदिर से भगवान नरसिंह सहित 4 मूर्तियां, गरुड़, कलशिया, राम दरबार की मूर्ति, पूजा की प्लेट, सिंहासन के 2 छत्र चोरी हो गए थे।
पुलिस न धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की। एसपी रोहित काशवानी ने जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में जांच टीम गठित की। आज बावरी मोहनगढ़ तिगेला से दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है।
पूछताछ में दोनों ने चोरी का जुर्म स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से भगवान की प्रतिमा सहित अन्य सामान जब्त किया गया है।
दतिया के निवासी हैं दोनों आरोपी
पुलिस ने बताया कि मंदिर से प्रतिमाएं चुराने के आरोप में गोविंद पिता गोमज मोगिया (32) और उसकी 30 वर्षीय पत्नी को गिरफ्तार किया गया है।