एक बार मानवता फिर हुई शर्मसार, झाडिय़ों में मिली नवजात बच्ची
भिंड। लावन गांव नहर के पास झाडिय़ों में एक नवजात बच्ची मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उसे लोगों ने इसकी सूचना बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया को दी मौके पर जाकर देखा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि कोई अज्ञात शख्स मासूम बच्ची को झाडिय़ों में फेंककर चला गया है इस पर थाना प्रभारी के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका एसएनसीयू में उपचार चल रहा है। बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है। पुलिस बच्ची को फेंकने वाले का पता लगाने में जुट गई है।
लावन नहर के पास झाडिय़ों में राहगीरों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। अंदर जाकर देखा तो वहां पर नवजात बच्ची पड़ी थी। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। नवजात बच्ची के झाडिय़ों में पड़े होने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। एसएनसीयू वार्ड में बच्ची का उपचार चल रहा है। वही इस मामले को लेकर बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया का कहना है कि, बच्ची को फेंकने वालों का पता लगाया जा रहा है।