उचेहरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा के सामने रखी गोमती और ऑटो जलकर राख हो गई है।
 हम बात कर रहे हैं मुख्य मार्ग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचेहरा के सामने गुमटी और ऑटो रखी हुई थी। लेकिन अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दी गई। जिसके चलते दोनों जलकर राख हो गए और लाखों का नुकसान हो गया। इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है।
बता दे की ऑटो और गोमती में रखे सामान की अनुमानित लागत 6 लाख से ऊपर की बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है। यह घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। रात्रि में गस्त करने वाले चौकीदार ने लगी हुई आग को देखा और बाल्टियों में पानी भरकर बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग़ जब नहीं बुझी तो नगर परिषद उचेहरा के फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग बुझाई।