छतरपुर(सुबोध त्रिपाठी)। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा पुलिस लाइन पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में अपराधों की समीक्षा की गई। मीटिंग में जिले के समस्त थानों के अपराध, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं अन्य कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरानी, गुंडा बदमाशों, आदतन अपराधियों की निरंतर निगरानी, क्षेत्र में शांति भंग या माहौल खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ संबंधी आरोपियों के साथ-साथ विक्रय करने वाले एवं अन्य स्रोत संबंधी के विरुद्ध भी कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए।
एसपी अगम जैन ने महिला सुरक्षा हेतु संचालित पोर्टल नेशनल डाटाबेस ऑन सेक्सुअल ऑफेंडर्स की जानकारी दी गई। अपराधी, बंदियों की जानकारी, उनके व्यवसाय की जानकारी एकत्र, महिला अपराध संभावित होने वाले स्थान चिन्हित करें। कन्या विद्यालय एवं छात्रावास, सार्वजनिक स्थानों, नगर व कस्बा के वाह्य क्षेत्र में रहवासी कॉलोनी में भ्रमण करें। महिला पुलिस अधिकारी महिलाओं से संपर्क में रहे। पुलिस युवाओं व बालकों से संपर्क कर वार्ता करें, भयमुक्त परिवेश का एहसास कराएं। स्कूल, कॉलेज सहित विभिन्न स्थानों में जाकर यातायात, महिला सुरक्षा, साइबर के संबंध में जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि आगामी पर्व जैसे नवरात्रि, दशहरा, गरबा कार्यक्रम सहित अन्य पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम के आयोजकों, समिति के सदस्यों से वार्ता कर कार्यक्रम स्थल, समय इत्यादि की जानकारी एकत्र करें। नगर पालिका, नगर पंचायत ग्राम पंचायत, विद्युत विभाग इत्यादि से समन्वय बनाते हुए व्यवस्था बनाएं। कार्यक्रम स्थल में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। अनुभाग, थाना, चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कराएं। नगर ग्राम रक्षा समिति को ड्यूटी में सहभागिता हेतु सक्रिय रखें।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं जिले के समस्त थाना व प्रभारी, चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।