अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव 15 अक्टूबर से
ग्वालियर। ग्वालियर में आगामी 15 से 18 अक्टूबर तक अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ग्रीनवुड उद्भव उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे ने प्रेस कांफ्रेंस में उक्ताश्य की जानकारी साझा की है। डॉ पांडे ने बताया है कि इस आयोजन में 6 देशों के कलाकार हिस्सा लेंगे। जिनमें भारत की 50 से ज्यादा टीमें भाग लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगी। आगे उन्होंने दावा किया है कि ग्वालियर को म्यूजिक ऑफ द सिटी का दर्जा यूनेस्को ने उद्भव द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिवर्ष आयोजन के आधार पर विशेषकर प्रदान किया है। डॉ पांडे ने बताया है कि उद्भव उत्सव में चयनित लगभग 3000 कलाकारों को अभी तक 54 विदेश यात्राएं कराई गईं हैं, जिनके माध्यम से कलाकारों ने अपने देश व प्रदेश की कला एवं संस्कृतियों का विदेशों में आकर्षक एवं मनोहारी ढंग से प्रदर्शन किया है।