मंदसौर। एमपी की मंदसोर पुलिस ने मेवात गैंग के अन्तराज्यीय चोरों गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाश मंदसोर शहर की एक पाईप फैक्ट्री में लूट की योजना बना रहे थे। नई आबादी थाना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर बदमाशों को गिरफ्तार किया और पुछताछ शुरू की। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने भारत सरकार के नल जल योजना के तहत उपयोग में लाए जा रहे करोड़ों रुपये कीमत के अलग-अलग स्थानों से लोहे के पाईप चोरी करने की वारदात भी कबूली। बदमाशों ने मंदसोर जिले के भानपुरा, नीमच के रतनगढ़ और बड़वानी जिले के नागंलवाडी से बड़ी मात्रा में करोड़ों के पाईप चोरी करना कबूला है। मंदसोर की नई आबादी थाना पुलिस ने गिरफ्तार चार आरोपियों से 30 लाख रुपए किमत के 60 नग पाईप और अवैध शराब, एक आईशर ट्रक, धारदार हथियार सहित डकैती की सामग्रियां जप्त की। गिरफ्तार बदमाश आशु मेवाती, नाबीद मेवाती और अली मेवाती हरियाणा और राजस्थान के निवासी हैं। पुलिस गिरफ्तार बदमाशो से आगे की पुछताछ कर रही है वहीं अन्य आरोपी की तलाश भी कि जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस पैदल घुमाकर कोर्ट लेकर गई। न्यायालय ने बदमाशों को पुलिस रिमांड पर सौंपा है।