IRCTC लेकर आया हे अक्टूबर में केरल की प्राकृतिक खूबसूरती को एक्सप्लोर करने का मौका
सर्दियों की शुरुआत केरल घूमने का बेस्ट सीजन माना जाता है। इस दौरान यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है। जब आप इत्मीनान से घूमने-फिरने का मजा ले सकते हैं। अगर आपने अभी तक केरल की खूबसूरती को नहीं किया है एक्सप्लोर, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहद शानदार मौका। अक्टूबर में कर सकते हैं आप यहां की सैर।
पैकेज का नाम- Kerala Vistas
पैकेज की अवधि- 7 रात और 8 दिन
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड- कोच्ची, कुमारकोम, मुन्नार, थेक्कड़ी, त्रिवेंद्रम
कब कर सकेंगे सैर- 9 अक्टूबर 2024 से
मिलेगी यह सुविधा
- आने-जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लॉस की टिकट मिलेगी।
- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
- इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 97,050 रुपए चुकाने होंगे।
वहीं दो लोगों को 76,450 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 72,500 रुपए का शुल्क देना होगा।
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 64,600 और बिना बेड के 59,200 रुपए देने होंगे।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप केरल के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।