ईशानगर पुलिस की शिकायत करने एसपी के पास पहुंची महिला
छतरपुर। ईशानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिहटा की रहने वाली एक महिला ने परिवार के लोगों पर ही मारपीट के आरोप लगाते हुए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।
बिहटा निवासी पार्वती कुशवाहा ने बताया कि उसे बंटवारे में में जो मकान मिला था उस मकान पर परिवार के लोग कब्जा किए हैं। जब हमने पुलिस से शिकायत की तो परिवार के अर्जुन कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, लछिया कुशवाहा ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीडि़त महिला ने बताया कि पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर परिवार के लोगों से बातचीत कर मकान दिलाने की बात की गई थी लेकिन अब जब परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच की तो शिकायत लिखाने ईशानगर थाने पहुंची जहां पुलिसकर्मियों द्वारा गाली-गलौच करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया गया। महिला ने बताया कि पहले पुलिसकर्मी उसे मकान वापिस दिलाने की बात कह रहे थे लेकिन अब वे उल्टा हमारे साथ ही गाली-गलौच कर रहे हैं। इसलिए आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है।