घुवारा। नगर घुवारा में चतुर्थमास पर पधारे जैन मुनि बिशांत सागर जी महाराज के साथ जैन समाज के ही एक परिवार द्वारा मारपीट कर दी है जिससे मुनिश्री अपने अन्य संतो के साथ नगर के मैन बाजार में अनशन पर बैठ गये। मारपीट की घटना सुनकर सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के महिला पुरुष सहित बच्चे मुनि श्री के पास आकर मुनि श्री के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए घुवारा उपथाना परिसर पहुंच कर लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। वही पुलिस ने आवेदन लेकर हर पहलू पर जांच करते हुए 7 लोगों पर मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं मामला बच्ची के भागने को लेकर बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि घटना के बाद से घुवारा नगर में तनाव का माहौल है। लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। समाज के लोग और मुनि श्री अभी भी न्याय की मांग को लेकर 3 घंटे अनशन पर बैठे रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने 7 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।