20 अक्टूबर से मेला जलविहार में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
छतरपुर। शहर का प्राचीन मेला जलविहार अगले हफ्ते से सजने जा रहा है। मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। विभिन्न आयोजनों को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा टेण्डर जारी कर दिए गए हैं। 20 अक्टूबर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला शुरू हो जाएगी।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी माधुरी शर्मा ने बताया कि आगामी 20 अक्टूबर से मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि झूला, टेंट, वीडियोग्राफी सहित अन्य गतिविधियों के टेण्डर जारी हो चुके हैं। दुकान आवंटन में पूर्व वर्षों से मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेला शुरू होने से दो दिन पहले तक ऐसे दुकानदारों से आवेदन लिए जा सकेंगे। मेला की ऐतिहासिकता और उसकी गरिमा बनाए रखने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि छतरपुर का मेला जलविहार बुन्देलखण्ड ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में प्रसिद्ध है। यहां आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी उच्च स्तर की होती हैं। सीएमओ ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। मेला शानदार हो इसका ख्याल रखा गया है।