छतरपुर। किसान जागरण पदयात्रा विगत रोज धरमपुरा, सतपारा होते हुए वीरों पहुंची। यहां आयोजित किसान सभाओं में बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण शामिल हुए। यात्रा के संयोजक डॉ. दिनेश मिश्र ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर किसानों की फसलों का मूल्य निर्धारण किया जाना चाहिए। 
संयोजक डॉ. मिश्र ने कहा कि किसानों तथा ग्रामीणों के हिसाब से सरकार नीति नहीं बना रही। यही वजह है कि लोग गरीब और बीमार होते जा रहे हैं। उन्होंने किसानों को फिजूलखर्ची एवं कुरीतियों से बाहर निकलने का आह्वान किया। पदयात्रा में चल रहे मलखान सिंह ने किसानों से कहा कि वे ऐसा भोजन करें जिससे स्वास्थ्य बेहतर रहे। उन्होंने हरी सब्जी तथा अंकुरित अनाज को भोजन में शामिल करने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक ने किया। इस मौके पर वीरों सरपंच श्रीमती रामा आदिवासी उनके पति बृजलाल सौंर ने व्यवस्था में सहयोग किया। वहीं पप्पू लोधी, घनेन्द्र लोधी, सुरेश, कैलाश बिन्दुआ आदि ने किसान यात्रा का स्वागत किया।