सहकारी बैंक में लाखों की डकैती
दमोह(राजेन्द्र तिवारी)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में जब पुलिस महकमा प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में मसरूफ था तभी तेजगढ़ थाना क्षेत्र की जिला सेवा सहकारी मर्यादित बैंक में डकैत अपनी योजना को अंजाम दे रहे थे। दरसअल शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात डकैतों ने बैंक की दीवार तोड़कर करीब साढ़े सात लाख रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। एक तरफ पुलिस प्रशासन/जिला प्रशासन 5 अक्टूबर को सिंग्रामपुर में आयोजित केबिनेट बैठक में सीएम की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुटा हुआ था तो वहीं दूसरी तरफ हाईटेक डकैतों ने जिला सहकारी बैंक तेजगढ़ की तिजौरी तोड़कर लाखों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। ये डकैती तेजगढ़ पुलिस को बड़ी चुनौती बन सकती है। जब बैंक मैनेजर पंकज मिश्रा को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर आनन फानन में मामले की शिकायत तेजगढ़ थाने में दर्ज कराई। बैंक मैनेजर की शिकायत पर डॉग स्क्वॉड के साथ तेजगढ़ पुलिस डकैतों की तलाश में जुटी हुई हैं।