पन्ना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पन्ना द्वारा प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश प्रकाश चन्द्र आर्य के मार्गदर्शन में आज डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पन्ना में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते ने शिविर में उपस्थित सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को गुरूजन का सम्मान करने और आपराधिक गतिविधियों से सदैव दूर रहने के लिए प्रेरित किया एवं विधिक प्रावधानों की जानकारी दी। चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आंनद त्रिपाठी द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात अधिनियम की जानकारी प्रदान कर डिफेंस काउंसिल प्रक्रिया के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। शिविर के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए विधि संबंधी प्रश्नों का जवाब भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील श्रीवास्तव ने किया। प्राचार्य रंजना खरे द्वारा आभार व्यक्त कर शिविर के माध्यम से मिली जानकारी को अमल में लाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।