शराब दुकान के कर्मचारियों से लूट
टीकमगढ़। शहर के देहात थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात शराब कंपनी के कर्मचारियों से मारपीट और रुपए छीनने का मामला सामने आया है। रात करीब 1.30 बजे शराब कंपनी के कर्मचारियों ने देहात थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
शराब कंपनी के कर्मचारी राहुल सेन ने बताया कि सोमवार रात बल्देवगढ़ शराब दुकान से 3 लाख रुपए कैश लेकर कंपनी के दफ्तर में जमा करने जा रहे थे। रास्ते में कटेरा गांव के पास कुछ लोगों ने रास्ता रोका और बोलेरो वाहन में तोडफ़ोड़ कर मारपीट शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि मनोहर लोधी और परम लोधी ने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। साथ ही 3 लाख रुपए कैश और 315 बोर लाइसेंसी बंदूक छीनकर ले गए। घटना में शराब कंपनी के तीन लोगों को चोट आई हैं। देर रात उन्होंने देहात थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। देहात थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।मजना चौकी के पास फेंक गए लाइसेंसी बंदूक शराब कंपनी के मैनेजर रवि महाराज ने बताया कि देर रात पता चला कि मारपीट करने वाले लोग मजना पुलिस चौकी के पास लाइसेंसी बंदूक फेंककर भाग गए। पुलिस ने बंदूक मिलने की जानकारी दी है। पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जब करीब 2 घंटे देहात थाने में रिपोर्ट नहीं लिखी गई घायलों को अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस एम एल सी के लिए घायलों को जिला अस्पताल नहीं ले जा रही थी।