ऐसा करने वाली प्रदेश की पहली महिला साइकिलिस्ट

मध्यप्रदेश की होनहार साइकिलिस्ट संध्या मौर्य ने खेल जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए राज्य का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। हाल ही में आयोजित सीनियर नेशनल गेम्स में संध्या ने अपनी दमदार प्रदर्शन से एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला साइकिलिस्ट बन गई हैं। उनकी यह उपल​िब्ध राज्य की बेटियों के लिए एक नई प्रेरणा बनकर सामने आई है।

डिस्ट्रिक्ट साइकलिंग एसोसिएशन भोपाल के सचिव विशाल सिंह सेंगर ने बताया कि संध्या मौर्य ने हरियाणा के पंचकूला में 28 से 30 मार्च तक आयोजित 21वीं राष्ट्रीय माउंटेन साइकलिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने क्रॉस कंट्री ओलंपिक के तहत 40 किलोमीटर की ऑफ रोड साइकलिंग रेस में इतिहास रचते हुए प्रदेश के लिए अब तक का पहला कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही उन्होंने माउंटेन साइकलिंग की सब से ज्यादा रोमांचक और खतरनाक इवेंट डाउन हिल में भी रजत पदक जीतकर सब को अचंभित कर दिया। 

मध्यप्रदेश दल के कोच शुभम ठाकुर ने बताया कि इस बार का ट्रैक तकनीकी रूप से बहुत कठिन था लेकिन संध्या के प्रदर्शन ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। उनके प्रदर्शन को सीएफआई के सेक्रेटरी मनिंदर पाल ने भी सराहा। श्री पाल ने संध्या को आने वाली एशियन चैंपियनशिप की तैयारी करने के लिए कहा है। भोपाल डिस्ट्रिक्ट साइकलिंग एसोसिएशन के संरक्षक एएस सिंह देवबाबा ने बताया कि माउंटेन साइकलिंग एक रोमांचक स्पोर्ट है, जिसमें खिलाड़ियों के लिए असीम संभावनाएं है और भोपाल की भौगोलिक स्थिति इस खेल के लिए बहुत अनुकुल है।

 

संध्या की उपलब्धियां

संध्या मौर्य की उपलब्धियों की बात करें तो इससे पहले उन्होंने 9 से 12 फरवरी 2025 तक भीमताल, उत्तराखंड में आयोजित हुए नेशनल गेम्स में संध्या को चौथा स्थान मिला था। वर्ष 2024 में शिमला में आयोजित 11वीं फायरफॉक्स एमटीबी हिमालय में सीनियर महिला वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। उत्तराखंड में आयोजित 0.2 एमटीबी कौसानी-2024 में भी वे सीनियर महिला वर्ग से द्वितीय स्थान पर रहीं थीं। हरियाणा में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय एमटीबी साईकिलिंग चैम्पियनशिप-2024 के टाइम ट्रायल में उन्होंने तृतीय स्थान तथा क्रॉस कंट्री में चतुर्थ स्थान हासिल किया था। 28वीं एशियन माउंटेन बाइक चैम्पियनशिप-2023 की क्रॉस कंट्री श्रेणी में संध्या ने भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया। हरियाणा में आयोजित की गई 19वीं राष्ट्रीय एमटीबी साईकिलिंग चैम्पियनशिप-2022 में उन्होंने डाउन हिल श्रेणी में तृतीय स्थान तथा टीम रिले श्रेणी में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया था। पुणे में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय एमटीबी साइक्लिंग चैम्पियनशिप-2021 में संध्या को टाइम ट्रायल श्रेणी में 9वां स्थान तथा टीम रिले श्रीणी में 5वां स्थान मिला था। इसके अलावा संध्या ने राज्य स्तरीय आयोजन जयपुर रश 2024 में प्रथम, एमटीबी जयपुर-2024 में द्वितीय, एचसीएल हैदराबाद 2024 में प्रथम, एमटीबी नॉर्थईस्ट चैलेंज 2024 में प्रथम स्थान हासिल किया।