एस एस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म आर आर आर  रिलीज होने वाली है। फिल्म को 2 हफ्ते ही बचे हैं रिलीज के लिए और मेकर्स फिल्म को प्रमोट करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं। फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर दिसंबर 2021 में रिलीज हुआ था जिसे काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म पहले 7 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म 25 मार्च को रिलीज होगी। पेन इंडिया के जयंतिलाल गड़ा ने अनाउंस किया कि फिल्म को सिनेमा में 75-90 दिनों की रिलीज के बाद ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा।  कोविड के दौरान सभी फिल्मों को 28 दिनों के अंदर ओटीटी में रिलीज किया जा रहा था।

मेकर्स बड़ा प्लान कर रहे हैं। जयंतीलाल ने कहा, हम सोच रहे हैं कि इस फिल्म को पे पर रिव्यू फॉर्मेट में रिलीज करें। ये फिल्म के सिनेमा में रिलीज होने के बाद किया जाएगा। ये नई चीज है और हम इसे बड़े तरीके से मार्केट में इंट्रोड्यूज करने वाले हैं। भारत में जी ने लॉन्च किया था जी प्लेस, पे पर रिव्यू प्लेटफॉर्म साल 2020 के मिड के बाद। इस फिल्म में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे लीड रोल में थे। व्यूवर्स ने फिल्म देखने के लिए 299 रुपये दिए थे। इसके बाद जी ने राधे यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज की। ये फिल्म 249 पर व्यू पर देखी जा सकती थी। आर आर आर का हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा और रीजनल वर्जन जी5 पर स्ट्रीम होगा। इसमें जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म का गाना आर आर आर सेलिब्रेशन एंथम रिलीज हुआ है जिसमें जूनियर एनटी आर, राम चरण और आलिया भट्ट साथ में नजर आ रहे है