सतना(अंबिका केशरी)। गणेश उत्सव के बाद अब अगले माह नवरात्रि का पर्व शुरू होने वाला है। ऐसे में मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को भव्य रूप देने में जुटे हैं। दुर्गा मूर्ति की स्थापना के लिए समितियों की ओर से मूर्तियों की बुकिग भी प्रारंभ हो गई है। नवरात्र पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। मां दुर्गा की मूर्तियों को भव्य रूप देने के लिए मूर्तिकार दिन-रात काम में जुटे हुए हैं। बता दें कि महंगाई के कारण मूर्ति के भाव में भी इजाफा हुआ है। मूर्तियां सात हजार से लेकर 22 हजार रुपये में बिक रही हैं। जवाहर नगर में मूर्ति बनाने का कार्य करने वाले विजय चौधरी ने बताया कि शासन-प्रशासन द्वारा जारी किये गये आदेशों का हम लोग हर बार की तरह इस बार भी प्रमुखता से पालन कर रहे है। पर्यावरण प्रदूषण न हो इसके लिए हर बार की तरह इस बार भी बिना पीओपी के मूर्तियां बनाई जा रही है। मूर्तिकार ने बताया कि इस बार हम लोगों के द्वारा बंगाल की तर्ज पर मां दुर्गा के रूप को आकर्षण दिया जा रहा है। जिसके ग्राहक खूब पसंद कर रहे है। उन्होंने बताया कि मूर्तिकारों पर हर बार महंगाई का असर पडता ही है। मूर्तियों को तैयार करने में उपयोग आने वाली कच्ची सामग्रियों की कीमतें बढ़ी हैं। प्रमुख रूप से रंग, अभ्रक, रंगीन कपड़ों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इसके के कारण मूर्तियों की कीमतों में भी इजाफा करना पड़ा है। लेकिन, भक्तों की आस्था के आगे महंगाई भी फीकी पड जाती है। मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमाओं को विराजित करने के लिए भक्तों में अभी से ही खासा उत्साह है।