धूमधाम से हुआ मातारानी का विसर्जन
बैतूल। जिले के चिचोली मे नवरात्रि के अंतिम दिन दशहरा पर्व पर जगह जगह चौक चौराहे पर समिति संगठन द्वारा विराजी आकर्षक मनमोहक माता दुर्गा भगवान भोलेनाथ तथा मां कालिका की प्रतिमाओ को दोपहर बाद भक्तो ने डीजे बैड बाजा की धुन पर नाचते गाते भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो देर शाम तक सप्लाई जलाशय गोधना जलाशय माचना बांध सहित अन्य विसर्जन स्थल तक पहुंचे जहां पूजन पाठ कर देर रात्री तक विसर्जन किया गया। नगर परिषद एवं पुलिस विभाग दवरा तैराको लाइटिंग और प्रतिमाओ के विसर्जन करने की पुरी व्यवस्था बनायी गई है जिसकी निगरानी प्रशासनिक अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे। दोपहर बाद राष्ट्रीय संयम सेवक संघ का शस्त्र पूजन के बाद नगर मे पथ संचलन का आयोजन हुआ। वहीं थाना प्रभारी हरिओम पटेल एवं पुलिस विभाग नगर रक्षक समिति के सदस्यो ने सभी दुर्गा माता समिति के साथ चलते रहे। इसी बीच शाम तीन बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली जिससे चिचोली सहित जिले भर मे रिमझिम बारीश होती रही। वहा देखा गया इस रिमझिम बारीश मे भी भक्तो का जोश ठंडा नही हुआ और रिमझिम बारीश मे भीगते हुये भी विसर्जन यात्रा नाचते झूमते निकाली जय स्तम्भ चौक पर दशहरा भंडारा समिति द्वारा विशाल भोज भंडारा आयोजित किया जहा करीब बीस हजार लोगो ने प्रसादी ग्रहण किया। वहीं बस स्टैंड के पास तपश्री युवा समिति ने भी बहार से आये भक्तो के लिये विशाल भोज भंडारा भोजन प्रसादी विवरण की गई। यहां पर भी करीब पच्चीस हजार दर्शकों भक्तों ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की। दशहरा पर्व को देखने क्षेत्र के आसपास के भारी संख्या मे लोग पहुंचे और देखकर दुर्गा मां की विसर्जन शोभा यात्रा का आनंद लिया। जिले के ब्लॉक मुख्यालय पर जगह जगह पर रावण दहन भी किया गया।