शिवाजी नगर पहुँच कर महापौर प्रीति संजीव सूरी ने निर्माणाधीन डब्लूबीएम रोड का किया औचक निरीक्षण
कटनी।लगभग 57 लाख की लागत से इंदिरा गांधी वार्ड स्थित शिवाजी नगर में निर्माणाधीन डब्लूबीएम रोड का कार्य निरंतर जारी है जिसका आज महापौर प्रीति संजीव सूरी ने संघर्षशील वॉर्ड पार्षद ओम प्रकाश बल्ली सोनी के साथ किया औचक निरीक्षण किया।महापौर द्वारा अब तक किए हुए कार्य की जानकारी लेते हुए संबंधित ठेकेदार संदीप त्रिपाठी के गुणवत्तायुक्त कार्य को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई एवं आगे भी समयसीमा का ध्यान रखते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नाली चेंबर की सफ़ाई एवम् अव्यवस्थित चेंबर के कवर को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए गए।इस दौरान स्थानीय पार्षद ओमप्रकाश बल्ली सोनी,एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी,सुभाष साहू,बीना बैनर्जी,जयनारायण निषाद,अवकाश जायसवाल,एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता,पार्षद सीमा श्रीवास्तव,उपयंत्री अश्वनी पांडेय एवम् स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।