MCD Election : भाजपा ने दिल्ली में शुरू की हर घर संपर्क यात्रा
दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा ने दिल्ली में मंगलवार से ‘हर घर संपर्क यात्रा’ अभियान की शुरुआत की। पहले दिन दिल्ली विधानसभा के नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी बदरपुर के मोलड़बंद इलाके की गलियों और बाजारों में लोगों से मिले और घर-घर जाकर केंद्र सरकार द्वारा पिछले आठ सालों में किए गए विकास व जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को बहुत सी सौगातें दी हैं।
बदरपुर में 885 एकड़ जमीन पर विश्व का सबसे बड़ा इको पार्क बनने जा रहा है,जो दिल्ली की लाइफ लाइन बनेगा।हाल ही में डीटीसी के बेड़े में शामिल इलेक्ट्रिक बसें भी केंद्र सरकार ने ही दिल्ली को दी हैं।नेशनल वार मेमोरियल का निर्माण करके सैनिकों की एक पुरानी मांग को पूरा किया है।दिल्ली की 72 लाख जनता को मुफ्त राशन,अनधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक और 50 हजार दुकानों को फ्रीहोल्ड करना जैसी कल्याणकारी योजनाएं दी हैं।