नई दिल्ली । न्यू उस्मानपुर पुश्ता रोड की सर्विस लेन पर अतिक्रमण के चलते राहगीरों व वाहन चालकों का चलना दुश्वार हो गया। अतिक्रमण के चलते लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने सड़क को ही लकड़ी का गोदाम बना लिया। समस्या से परेशान होकर लोगों ने ब्रह्मपुरी वार्ड की पार्षद छाया शर्मा से शिकायतें की। इसपर संज्ञान लेकर पार्षद ने नगर निगम से कार्रवाई कराई। निगम के दस्ते ने सर्विस लेन से दो ट्रक लकड़ी, लोहा, तंदूर समेत काफी सामान बरामद किया। पुलिस की मौजूदगी में निगम दस्ते ने बुलडोजर से कार्रवाई की। कुछ जगह अतिक्रमण करने वालों ने कार्रवाई का विरोध भी किया। पार्षद छाया शर्मा ने कहा कि जो लोग अतिक्रमण करके दूसरे लोगों की राह में परेशानी पैदा कर रहे हैं। निगम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सर्विस लेन गोदाम बनाने की जगह नहीं है। लोग कतई गलत काम न करें। क्षेत्र को बेहतर बनाने में निगम का साथ दे। सफाई, कीटनाशक दवा का छिड़काव कहां करवाना है, लोग उनके कार्यालय में आकर बता सकते हैं, वह बिना देरी किए लोगों के काम करवाएंगी।